क्रिकेटर की लव स्टोरी; सुरेश रैना से शादी के लिए प्रियंका ने छोड़ दी थी लाखों की नौकरी, बचपन की दोस्त हैं पत्नी

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। सुरेश  रैना और उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी को फैन्स के साथ साझा किया है। खेल जगत से जुड़े तमाम लोग रैना के घर पर जाकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं फैन्स भी सोशल मीडिया पर रैना और उनकी पत्नी को बधाई दे रहे हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। रैना दंपती ने बेटे का नाम रियो रैना रखा है। उनकी बेटी का नाम ग्रेसिया है। सुरेश रैना और प्रियंका ने लव मैरिज की थी। उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2020 7:12 AM IST
16
क्रिकेटर की लव स्टोरी; सुरेश रैना से शादी के लिए प्रियंका ने छोड़ दी थी लाखों की नौकरी, बचपन की दोस्त हैं पत्नी

बचपन से ही थे दोस्त
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी बचपन से ही दोस्त थे। बड़े होने पर उनकी यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। प्रियंका रैना के पिता सतपाल शर्मा सुरेश रैना के कॉलेज के टीचर होने के साथ ही स्पोर्ट टीचर भी रह चुके हैं।

26

दोनों के परिवार थे शादी के पक्ष में
सुरेश रैना और प्रियंका की शादी के लिए दोनों की फैमिली तैयार थी। शादी से पहले प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं। बीटेक करने के बाद एक आईटी प्रोफेशनल के तौर पर उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। सुरेश रैना से उनकी शादी 3 अप्रैल, 2015 को हुई थी। उनकी सैलरी लाखों में थी, लेकिन बेटी ग्रेसिया के जन्म लेने के बाद वे भारत आ गईं, ताकि उसका पालन-पोषण ठीक से हो सके।

36

चैरिटी फाउंडेशन शुरू किया
बेटी के जन्म के बाद प्रियंका और सुरेश रैना ने बेटी ग्रेसिया के नाम पर एक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की है। इस फाउंडेशन का नाम ग्रेसिया रैना फाउंडेशन है। इसकी शुरुआत ग्रेसिया के जन्मदिन पर की गई थी। इसका उद्देश्य गरीब पेरेंट्स के बच्चों की समस्या का समाधान करना है।  

46

चैरिटी फाउंडेशन के कार्यक्रम
ग्रेसिया फाउंडेशन गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों से संबंधित जरूरी फैसले लेने के लिए उन्हें प्रेरित करता है। यह फाउंडेशन महिलाओं को प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म के दौरान खान-पान और अन्य जरूरी बातों को लेकर जागरूक करता है। 

56

लंबे समय से करीब है दोनों का परिवार
सुरेश रैना और प्रियंका का परिवार लंबे समय से एक-दूसरे के काफी करीब है। रैना की फैमिली मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना सेना में रह चुके हैं।

66

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं रैना
सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी20 और 18 टेसट मैच खेल चुके हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इन्होंने 7988 रन बनाए हैं। इनमें 7 शतक और 48 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रैना के नाम आईपीएल में सबले ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos