एक परचून दुकानदार से की थी शादी
हसीन जहां पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली हैं। स्कूल में पढ़ने के दौरान ही उन्हें बीरभूम में एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से प्यार हो गया। उसका नाम शेख सैफुद्दीन है। हसीन जहां ने उससे साल 2002 में निकाह कर लिया, जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं। लेकिन हसीन जहां बेहद महत्वाकांक्षी थीं। वे मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं। 2010 में उन्होंने सैफुद्दीन को तलाक दे दिया और कोलकाता चली गईं।