हसीन जहां ने कर्नल संतोष बाबू और पश्चिम बंगाल से आने वाले जवान राजेश उरांव का फोटो साझा किया। संतोष बाबू की तस्वीर साझा करते हुए सैड इमोजी के साथ हसीन जहां ने लिखा, "मेरे पास अल्फ़ाज नहीं हैं आपकी कुर्बानी को बयान करने के लिए। इतना ही दुआ करती हूं अल्लाह से आपके घरवालों को सब्र और हिम्मत दें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।"