बरकरार है धोनी की ब्रांड वैल्यूः धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू अब भी कम नहीं हुई है। आईपीएल के अलावा वो कई एड्स से पैसा कमाते हैं। वह रीबॉक, टीवीएस मोटर्स, रेड बस, सोनी ब्राविया, लेयस जैसे इंटरनेशनल ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। धोनी के अन्य एंडोर्समेंट ब्रांडों में स्निकर्स, गोएड्डी, ओरिएंट, गल्फ ऑयल और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा उनकी एक एंटरटेनमेंट कंपनी भी है। धोनी ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताते हुए सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि काफी शोहरत भी कमाई और आज माही एक लग्जरी लाफ जीते हैं।