जी हां क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी कोई फैंसी बिजनेस नहीं बल्कि फार्मिंग कर रहे हैं। रांची के धुर्वा स्थित सेम्बो में उनका 55 एकड़ का खेत है। जहां पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ दूध और ऑर्गेनिक खेती का भी काम होता है। अभी उनके फार्म हाउस से टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली बिक्री के लिए बाजार में जा रहा है।