ऐसे जीता था नवाब पटौदी ने शर्मिला टोगौर का दिल, शादी के लिए एक्ट्रेस को अपनाना पड़ा था मुस्लिम धर्म

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट को कप्तानों की शानदार विरासत मिली है, उन्हीं में से एक थे मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi)। उनकी कप्तानी के कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं। 5 जनवरी 1941 को भोपाल के नवाब खानदान में पैदा हुए मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan Pataudi 80th birthday) ने अपना खेल भी नवाबी ढंग से खेला। क्रिकेट मैदान के साथ ही मंसूर अली खान पटौदी की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं। उस समय की दिग्गज अभनेत्री शर्मिला टेगौर (Sharmila Tagore) से इश्क लड़ाने के उनके चर्चे काफी मशहूर हुए थे। आइए आज आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से..

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 4:05 AM IST
110
ऐसे जीता था नवाब पटौदी ने शर्मिला टोगौर का दिल, शादी के लिए एक्ट्रेस को अपनाना पड़ा था मुस्लिम धर्म

भारतीय क्रिकेट में टाइगर नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौरी का जन्मदिन 5 जनवरी को होता है। वे भले ही इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उनकी कप्तानी और जिंदगी के किस्से आज भी मशहूर हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)

210

जुलाई 1961 में मंसूर अली ने अपनी दायीं आंख खो दी थी, लेकिन उसका हौसला नहीं टूटा। 6 महीने बाद ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की और 21 साल की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)

310

मंसूर अली खान पटौदी का क्रिकेट करियर जितना रोमांचक था, उतनी ही मजेदार उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की लव स्टोरी भी थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)

410

शर्मिला टोगौर ने जहां नवाब पटौदी 4 साल तक घूमाया था, वहीं नवाब साहब शर्मिला की मुस्कान के कायल थे। दोनों की मुलाकात 1965 में हुई थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

510

पहली ही मुलाकात में मंसूर अली को शर्मिला बेहद पसंद आ गई थी। उन्होंने बातचीत आगे बढ़ाने के लिए उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया कि शर्मिला भी देखती रह गई। दरअसल, मंसूर अली ने उन्हें एक फ्रिज गिफ्ट किया था। जिसके बाद शर्मिला ने उन्हें फोन लगाया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
(फोटो सोर्स- गूगल)

610

हालांकि शर्मिला से हां करवाना इतना भी आसान नहीं था। गुलाब के गुल्दस्तों और कई चिट्ठियों के बाद ही शर्मिला ने हां की थी। 1965 से लेकर 1969 तक उन्हें रिझाने के लिए मंसूर अली खान ने कई गिफ्ट दिए।
(फोटो सोर्स- गूगल)

710

मंसूर अली खान ने  शर्मिला को पैरिस में प्रपोज किया था और शर्मिला ने हां तो कर दी थी। लेकिन साथ ही शादी के लिए एक शर्त भी रख दी थी। शर्मिला ने कहा था कि अगर मंसूर अली खान मैच में छक्कों की हैट्रिक लगाते हैं, तो वो उनसे शादी कर लेंगी और पटौदी ने ऐसा ही किया।
(फोटो सोर्स- गूगल)

810

कहा जाता है कि क्रिकेट के मैदान में नवाब पटौदी शर्मिला का स्वागत छक्के से किया करते थे। शर्मिला स्टेडियम में जहां भी बैठती थीं, वो उसी दिशा में छक्का मारा करते थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)

910

शर्मिला टैगोर बंगाली हिंदू परिवार से थी, जबकि मंसूर अली खान नवाबों के परिवार से। दोनों परिवार एक-दूजे से अलग थे, लेकिन फिर भी दोनों लवर्स एक दूसरे परिवारों को मनाने में तैयार हो गए और 27 दिसंबर 1969 को दोनों ने शादी कर ली।
(फोटो सोर्स- गूगल)

1010

42 साल तक दोनों एक दूसरे के साथ रहे, लेकिन साल 2011 में मंसूर अली खान पटौदी की मौत हो गई। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos