कुल 46 मैच खेले 40 में रहे कप्तान, 22 गज की पट्टी से BCCI के दफ्तर तक हर जगह चलती थी नवाबी

नई दिल्ली. भारतीय टीम के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के किस्से देश भर में फैले हुए हैं। चाहे उनकी बल्लेबाजी को लेकर हो या उनके प्यार को लेकर। भोपाल का यह नवाब हर जगह सुपरहिट था। 5 जनवरी के दिन नवाब मंसूर अली खान पटौदी का जन्म हुआ था। पटौदी ने अपनी दायीं आंख एक कार हादसे में गंवा दी थी। इस हादसे के 6 महीने बाद ही उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। मंसूर अली खान ने अपने करियर में कुल 46 मैच खेले हैं। इनमें से 40 में उन्होंने खुद अपनी टीम की कप्तानी की है। मंसूर की कप्तानी में ही भारत ने विदेश में पहली सीरीज जीती थी। भारत ने न्यूजीलैंड को उसी घर में हराया था। नवाब पटौदी ने ही भारत के ऊपर से हारने वाली टीम का धब्बा हटवाया था।   

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 5:19 PM IST / Updated: Jan 04 2020, 10:53 PM IST
110
कुल 46 मैच खेले 40 में रहे कप्तान, 22 गज की पट्टी से BCCI के दफ्तर तक हर जगह चलती थी नवाबी
5 जनवरी 1941 को पैदा हुए मंसूर 22 सितंबर 2011 को दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। पर जब भी उनका जिक्र होता है उनसे जुड़े कई किस्से याद आ जाते हैं।
210
मंसूर अली नवाबों के खानदान से थे। उनकेअब्बा इफ्तिखार अली खान जाने-माने क्रिकेटर थे। इफ्तिखार इंग्लैंड की तरफ क्रिकेट खेलते थे।
310
मंसूर के 12 वें जन्मदिन के मौके पर ही उनके पिता की दिल्ली में पोलो खेलते हुए मौत हो गई थी।
410
मंसूर महज 21 साल की उम्र में ही भारत के कप्तान बन गए थे। उस समय मंसूर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र के कप्तान थे।
510
भारत के लिए 46 मैच खेलने वाले मंसूर अली खान ने कुल 2793 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया। गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 1 विकेट लिया था।
610
मंसूर अली खान ने भारत के लिए 40 मैचों में कप्तानी की। इनमें से 9 मैच भारत ने जीते, 19 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और 12 मैच ड्रा रहे थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी मंसूर BCCI और भारतीय टीम से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने BCCI पर पैसे न देने का आरोप भी लगाया था। नवाब पटौदी IPL से भी जुड़े थे पर 2010 में BCCI से अनबन के चलते इसे भी छोड़ दिया।
710
मंसूर अली खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी। शर्मिला ने उस समय बिकनी पहनकर फिल्मी जगत में सनसनी मचा दी थी।
810
मंसूर और शर्मिला के बीच प्यार के कई किस्से मसहूर हैं। मंसूर अली खान ने गिफ्ट के तौर पर शर्मिला को 7 रेफ्रिजरेटर भिजवाए थे।
910
मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे हैं। सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा। सबा बिजनेस का काम करती है, जबकि सैफ और सोहा बॉलीवुड में हैं।
1010
मंसूर अली खान ने अपनी एक ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है। इसका नाम है टाइगर टेल। अपने नाम के पीछे मंसूर का कहना था कि उन्हें यह नाम बचपन में ही मिल गया था, क्योंकी छोटे में वो शेर की तरह 4 पैरों पर चलना सीख गए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos