जब बालों में गजरा और हाथ में चूड़ी पहन खिंचवाई थी तस्वीर, आज क्रिकेट की दुनिया में लेडी सचिन के नाम से है मशहूर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्‍गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) 3 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। 1982  को राजस्‍थान के जोधपुर में जन्‍म लेने वाली मिताली राज बेहद ही शर्मिली और प्यारी सी थी, उनको देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि वह भारतीय क्रिकेट में महिलाओं का इतना नाम करेंगी और उन्हें लेडी सचिन के नाम से जाना जाएगा। मिताली राज ने महज 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। अपने लाजवाब प्रदर्शन और शानदार बल्‍लेबाजी की दम पर वे लगातार भारतीय क्रिकेट के लिए खेलती चली आ रही हैं। हालांकि पिछले साल ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 3:01 PM
19
जब बालों में गजरा और हाथ में चूड़ी पहन खिंचवाई थी तस्वीर, आज क्रिकेट की दुनिया में लेडी सचिन के नाम से है मशहूर

भारतीय क्रिकेट में जब भी महिलाओं का नाम लिया जाता है, तो उसमें मिताली राज का नाम जरूर शामिल होता है। पिछले करीब 20 साल में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और अपने नाम किए।

29

मिताली की जन्म 3 दिसंबर 1982  में राजस्‍थान के जोधपुर में हुआ था। तमिल परिवार में जन्म लेने वाली मिताली के घर में मम्मी-पापा और उनका एक बड़ा भाई है। 

39

बचपन में मिताली का सपना क्रिकेटर नहीं बल्कि क्लासिकल डांसर बनने का था। उन्होंने बहुत कम उम्र में भरतनाट्यम सीखना भी शुरू कर दिया था। इस तस्वीर में वह बालों में गजरा और हाथ में चूड़ी पहने बिलकुल क्लासिकल डांसर नजर आ रही है।

49

10 साल की उम्र में उन्होंने डांस छोड़ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उस वक्त लड़कियां इतनी ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लेती थी, इसलिए मिताली ने स्कूल में लड़कों के साथ प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया।

59

महज 16 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में हो गया। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाली भी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई थीं।

69

मिताली राज ने अब तक भारतीय टीम के लिए 209 मैच खेले हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी की ओर से खेले गए सबसे ज्‍यादा मैच हैं। हालांकि पिछले साल उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

79

मिताली राज की कप्तानी में भारत ने 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इंग्लैंड से हार गई। इसके एक साल बाद वेस्टइंडीज में T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। मिताली की शानदार कप्तानी और खेल के कारण ही उन्हें 'लेडी सचिन' कहा जाता है।

89

मिताली के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उनके नाम वनडे में 6888 रन, टी20 में 2364 रन और टेस्ट में 663 रन दर्ज है। उन्होंने 19 साल की उम्र में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था तब मिताली राज ने 407 गेंद में 214 रन बना दिए थे।

99

मिताली राज को साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री और 2017 में वोग स्पोट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos