पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की विराट कोहली की नकल, अपने ही देश में पड़ीं गालियां

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद पहले तो उन्हें 19 खिलाड़ियों की उस लिस्ट से बाहर कर दिया गया, जिसे 2019-20 के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी जगह नहीं मिली। श्रीलंका 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 5:05 PM
14
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की विराट कोहली की नकल, अपने ही देश में पड़ीं गालियां
38 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर सेंट किट्स एंड नेविस में सीपीएल- 2019 खेल कर रहे हैं। रविवार को हफीज ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर कीं। इसमें उन्होंने लिखा, 'सेंट लुसिया में सूर्यास्त का नजारा'। लेकिन ये बात पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई।
24
दरअसल, हफीज ने शर्टलेस तस्वीर भी शेयर की थी। कुछ वक्त पहले ऐसी ही फोटो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शेयर की थी।
34
शहजाद खान नाम के यूजर ने लिखा, अगर तुम विराट कोहली को कॉपी करना चाहते हो, तो परफॉर्मेंस के आधार पर करो। टीम से बाहर रहने को लेकर भी एक अन्य यूजर ने लिखा, ये साहब अब बाहर ही रहें तो बेहतर।
44
एक अन्य यूजर ने लिखा, जाहिल इंसान। मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा- मैदान पर जीरो। एक महिला यूजर ने ट्वीट किया, कोई भी तुम्हें बिना कपड़ों के नहीं देखना चाहता। जाकर कपड़े पहन लो।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos