मोहम्मद कैफ के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट में 624 रन 14 कैच लिए। वहीं, 125 वनडे मैचों में उनके नाम 2753 रन 55 कैच लपके। उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में भी 259 रन अपने नाम किए। वह दुनिया के सबसे तेज फील्डर्स में से एक हैं।