Mohammad Kaif B'day: खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को मात देती है मिसेज कैफ, देखें 8 तस्वीरों में ग्लैमरस लुक

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर रहे मोहम्मद कैफ (mohammad kaif) 1 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। कैफ ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ये खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी लव लाइफ के लिए भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने शादी से पहले 4 साल तक एक हिन्दू लड़की को डेट किया और धर्म का परवाह किए बगैर पूजा (pooja yadav) से शादी की। आइए आज कैफ जन्मदिन पर हम आपको मिलवाते हैं, उनकी खूबसूरत वाइफ से...

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 10:25 AM
18
Mohammad Kaif B'day: खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को मात देती है मिसेज कैफ, देखें 8 तस्वीरों में ग्लैमरस लुक

मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसंबर 1980 में इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद तारीफ (Mohammad Tarif) है और वह  भी एक क्रिकेटर रह चुके थे। कैफ को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। इसके लिए वह 11 साल की उम्र में ही प्रयागराज से कानपुर आ गए और यहां पर वे ग्रीन पार्क स्‍टेडियम के हॉस्‍टल में रहने लगे।

28

उनके अंडर -19 में शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्होंने 2000 में अंडर -19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की और भारत को जीत भी दिलाई। उन्होंने 2000 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद 28 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू मैच खेला।

38

मोहम्मद कैफ के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट में 624 रन 14 कैच लिए। वहीं, 125 वनडे मैचों में उनके नाम 2753 रन 55 कैच लपके। उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में भी 259 रन अपने नाम किए। वह दुनिया के सबसे तेज फील्डर्स में से एक हैं।

48

अपने शानदार खेल के साथ-साथ मोहम्मद कैफ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने एक हिन्दू लड़की पूजा यादव से प्यार हो गया था। 4 साल तक उन्होंने पूजा को डेट किया।

58

बताया जाता है कि पूजा और कैफ की मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। एक पार्टी के दौरान कैफ के एक दोस्त ने उन्हें पूजा से मिलवाया और उन्हें देखते ही कैफ की निगाहें उनपर टिक गई थी। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई।

68

पूजा यादव पेशे से एक पत्रकार रही हैं। दोनों ने 26 मार्च 2011 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे कबीर का जन्म 28 फरवरी 2012 को हुआ, वहीं उनकी बेटी ईवा का जन्म अप्रैल 2017 में हुआ।

78

पूजा दिखने में बहुत खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया पर भी वो खासी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके कुल 28.4K फॉलोअर्स हैं।
 

88

2 बच्चों की मां होने के बाद भी पूजा काफी फिट है और अपने आप को मेंटन रखने के लिए वह हार्डकोर वर्कआउट के साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट प्लान भी फॉलो करती हैं।

ये भी पढ़ें- IPL Retention 2022: दिल्ली का साथ छूटा तो भावुक हुआ टीम का गब्बर, फैंस बोले- इस RCB के लिए खेलों अगला सीजन

IPL Retention: MI ने नहीं थामा हार्दिक पांड्या का हाथ, ऑक्शन में शामिल होंगे केएल राहुल, राशिद और श्रेयस अय्यर
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos