मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने बोल्ड अंदाज में डाला वीडियो, मिलने लगा शादी का प्रपोजल

Published : Jun 24, 2020, 01:16 PM ISTUpdated : Jun 24, 2020, 04:07 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई हैं। उनकी लगातार पोस्ट्स से उनके फैन बेस में जबरदस्त इजाफा हुआ है और विवादों के साथ खूब सुर्ख़ियां भी मिल रही हैं। इंस्टाग्राम पर हसीन जहां का बेहद बेबाक और बिंदास अंदाज लगातार देखने को मिल रहा है। अब उन्होंने एक और वीडियो डाला है जो धमाल मचा रहा है। 

PREV
111
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने बोल्ड अंदाज में डाला वीडियो, मिलने लगा शादी का प्रपोजल

नए वीडियो में वैसे तो हसीन जहां बिना मेकअप के सामान्य अंदाज में हैं, लेकिन ये पहले की तरह ही बोल्ड है। प्रशंसक उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हसीन जहां को एक्टिंग और मॉडलिंग करती हैं। इंस्टाग्राम बायो में भी उन्होंने इसे मेंशन किया है। कई प्रशंसक तो उन्हें हिन्दी और बंगाली फिल्मों में देखने की बात भी कह चुके हैं। 
 

211

नया वीडियो साझा करते हुए हसीन जहां लिखा, "Just like hot 😃😃।" बंधे बाल और कानों में लाल टप्स पहनी हसीन जहां का अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है। एक प्रशंसक ने लिखा, "आप आग लगा देते हो।" वहीं कई ने तो उन्हें शादी का प्रपोज़ल तक दे डाला। इन्हीं में से एक ने लिखा, "क्या आप मुझसे शादी करोगी।" 
 

311

हसीन जहां की कई वीडियो और तस्वीरों पर पिछले दिनों विवाद भी देखने को मिला था। रमजान में उन्होंने कुछ डांस वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया था। मगर इनमें मॉडल की ड्रेस, उनका बोल्ड अंदाज कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया था। 

411

छोटे कपड़ों पर सवाल उठाते हुए कुछ लोगों ने उन्हें इस्लाम के लिहाज और सलीके से रहने की हिदायत थी। हालांकि हसीन जहां ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया। एक पोस्ट में उन्होंने कट्टरपंथियों से सवाल पूछा, "आखिर गैरऔरत को देखते ही क्यों हो।" 

511

यह भी बताते चलें कि पिछले महीने शमी के साथ हसीन जहां की एक पुराने फोटो पर काफी बवाल मचा था। दरअसल, इस फोटो में दोनों न्यूड थे। हसीन जहां ने फोटो के साथ क्रिकेटर पर "धोखे" का आरोप भी लगाया था। 

611

बाद में हसीन जहां के इसी सवाल पर क्रिकेटर शमी ने जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था, उनके (हसीन जहां) आरोप बेबुनियाद हैं। अगर सही हैं तो उसे साबित करके दिखाए।" शमी को बाद में मॉडल की ओर से इसका जवाब भी मिला था। 

711

बताते चलें कि शमी हसीन जहां के दूसरे पति हैं। शमी से पहले मॉडल ने बंगाल में किराने की दुकान चलाने वाले एक शख्स से शादी की थी। हालांकि मॉडल की दूसरी शादी भी मुश्किलों में है। शमी और हसीन जहां अलग-अलग रहते हैं। 

811

ये विवाद साल 2018 में उस वक्त सामने आया जब शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग, घरेलू हिंसा समेत कई गंभीर आरोप लगा दिए। मामले की कई दिनों तक चर्चा रही। 

911

शमी को फिक्सिंग मामले में जांच तक का सामना करना पड़ा। पारिवारिक विवाद में उनका करियर भी डगमगाते नजर आया। वो भारी अवसाद में भी चले गए जिसका जिक्र क्रिकेटर ने हाल ही में एक बातचीत में भी किया। 

1011

क्रिकेटर ने घटना का जिक्र तो नहीं किया मगर बताया कि एक दौर ऐसा आया (संभवत: हसीन जहां से विवाद) कि वो अवसाद की वजह से आत्महत्या करने का मन बनाने लगे थे। मगर उस वक्त उनके परिवार, विराट कोहली, टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ ने उनकी बहुत मदद की। उन्होंने अवसाद का सामना किया और बाहर निकलने में कामयाब हुए। 

1111

हसीन जहां और शमी का विवाद फिलहाल कोर्ट में है। 

Recommended Stories