वहीं, मोहम्मद शमी की बात की जाए को फिलहाल वो कलाई की चोट के चलते भारतीय और इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अबतक 50 टेस्ट में 180 विकेट, 79 वनडे में 148 और 12 टी20 में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, आईपीएल के 63 मैचों में उनके नाम 60 विकेट हैं।