वहीं, उनके पति शमी ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने पीतल के शो पीस का धंधा शुरू किया है। अपने आइटम्स की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘ऑर्डर के लिए पीतल (brass) के नए प्रोडक्ट आ गए हैं। आप हमें shami1194@icloud.com पर DM या mail कर सकते हैं।’