सचिन- रजनी तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की मां रजनी तेंदुलकर एक बीमा कंपनी में काम करती थीं। सचिन अपनी मां से बहुत क्लोज हैं। पिछले साल पेरेंट्स डे पर उन्होंने अपनी मां और पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते बताया था कि उनके माता-पिता के 'समर्थन और मार्गदर्शन' ने उनकी सफलता में मदद की। तेंदुलकर ने लिखा था, 'बिना शर्त प्यार, समर्थन और ध्यान, हमारे माता-पिता ने ये सब हमको दिया जब हम बड़े हो रहे थे...'