अनुष्का से लेकर धनश्री वर्मा तक ऐसी दिखती है खिलाड़ियों की बीवियों की मां, देखें उनका स्पेशल बॉन्ड

Published : May 07, 2022, 09:46 AM ISTUpdated : May 07, 2022, 09:47 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मदर्स डे (Mother's day 2022) का खास दिन 8 मई को मनाया जाएगा। इस बीच मदर्स डे सीरीज में हम आपको सेलिब्रिटीज की मदर्स (star's mothers) से मिलवा रहे हैं। क्रिकेटरों की मां से आपको रूबरू करवाने के बाद आज हम आपको मिलवाते हैं इन क्रिकेटरों की सास यानी कि क्रिकेटरों की पत्नियों की मांओं (cricketers wife's mother) से। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि अनुष्का शर्मा से लेकर धनश्री वर्मा तक की मां कैसी दिखती है और उनका अपनी मांओं के साथ कैसा बॉन्ड है...

PREV
110
अनुष्का से लेकर धनश्री वर्मा तक ऐसी दिखती है खिलाड़ियों की बीवियों की मां, देखें उनका स्पेशल बॉन्ड

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की मां का नाम आशिमा शर्मा है, जो एक गृहणी हैं। अनुष्का अपनी मां से बेहद क्लोज है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग।

210

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा की मां का नाम वर्षा वर्मा है और अक्सर वो अपनी मां के साथ डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती है। उनकी मां डांस करने के साथ ही गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं।

310

अंजली तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजली तेंदुलकर की मां का नाम एन्नाबेल मेहता है। वह एक ब्रिटिश मूल की रहने वाली है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पीजी के दौरान उनकी मुलाकात मुंबई के आनंद मेहता (अंजली के पिता) से हुई और जल्द ही उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

410

डोना गांगुली
सौरभ गांगुली की वाइफ डोना गांगुली की मां का नाम स्वप्ना रॉय है। उनका परिवार कोलकाता के बेहाला में रहता है। उनके पिता संजीव रॉय एक बिजनेस में है।

510

रितिका सजदेह 
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते और अपनी मां और पापा के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं। रितिका की मां का नाम टीना सजदेह है।

610

नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की रहने वाली हैं। हालांकि, अब उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। लेकिन उनकी मां और पापा सर्बिया, यूरोप में ही रहते हैं। उनकी मां का नाम गोरान स्टेनकोविक है। पिछले साल नताशा अपने बेटे के साथ अपने मायके में खूब दिन एंजॉय करके आई थी।

710

पंखुड़ी शर्मा
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा भी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार वालों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी मां के साथ भी उनकी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है।

810

संजना गणेशन
मुंबई इंडियंस के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन की मां का नाम डॉ. सुषमा गणेशन है, जो एक वकील होने के साथ-साथ एक फिटनेस कोच भी हैं।
 

910

अथिया शेट्टी 
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल की फिलहाल वाइफ तो नहीं है, लेकिन उनकी शादी की चर्चा बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से हो रही है। अथिया शेट्टी सुनील शेट्टी की बेटी है और उनकी मां का नाम माना शेट्टी है, जो एक फेमस बिजनेस वूमेन हैं।

1010

हेजल कीच 
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ब्रिटिश की रहने वाली हैं। हालांकि, उनकी मां बिहारी वंश की एक इंडो-मॉरिशियन हिंदू थी। 

ये भी देखें : Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें
Mother's day 2022: 10 फोटो में देखें मां के साथ कैसी है विराट कोहली से लेकर धोनी तक की बॉन्डिंग

Mothers Day 2022: मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे, 114 साल पहले ऐसे हुई शुरुआत

Recommended Stories