हाल ही में धोनी अपने नए लुक की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश आलम हाकिन से अपना हेयरकट लिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस हेयर स्टाइलिंग को 'द उबेर कूल फॉक्स-हॉक कट' कहा जाता है, जो धोनी पर काफी सूट कर रहा है।