हालांकि, जोंगिदर की दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने छक्का जड़ा। इसके बाद भारतीय खेमें में टेंशन और बढ़ गई। छक्का खाने के बाद धोनी ने जोंगिदर के साथ एक लंबी चर्चा की और वह फिर तीसरी गेंद फेंकने गए, तो मिस्बाह ने हवा में स्कूप शॉट खेलकर फाइन लेग की तरफ गेंद को मारा, लेकिन गेंद जैसे ही हवा में थी श्रीसंत बॉल के नीचे पहुंच गए और मिस्बाह के कैच को पकड़ने के साथ ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी पकड़ ली।