MS Dhoni Meets Actor Vijay: जब साउथ के सुपर स्टार से मिले CSK के कैप्टन कूल, ऐसा था दोनों का रिएक्शन

Published : Aug 13, 2021, 09:31 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में चेन्नई में साउथ के सुपर स्टार हीरो विजय थलापित (Vijay) से मुलाकात की। दोनों अपने-अपने शूटिंग शेड्यूल के लिए एक स्टूडियो में थे। जहां दोनों एक-दूसरे से मिलकर बेहद खुश हुए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की फोटो शेयर की गई और लिखा "मास्टर एंड द ब्लास्टर"। बता दें कि विजय की फिल्म "मास्टर" को इस साल जनवरी में एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मिली थी, वहीं धोनी को उनके फैंस के प्यार से "ब्लास्टर" कहा जाता है। आइए आपको भी दिखाते क्रिकेट और साउथ के स्टार की ये फोटोज...

PREV
18
MS Dhoni Meets Actor Vijay: जब साउथ के सुपर स्टार से मिले  CSK के कैप्टन कूल, ऐसा था दोनों का रिएक्शन

गुरुवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई में विजय से अचानक मुलाकात की। दोनों अपने-अपने शूटिंग शेड्यूल के लिए एक स्टूडियो में थे। 

28

बता दें कि थलपति विजय फिलहाल चेन्नई में अपनी अगली फिल्म बीस्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं और अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 

38

वहीं, एमएस धोनी आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने के लिए चैन्नई में अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। जहां, वह प्रैक्टिस के साथ ही शूटिंग में भी बिजी हैं। पूरी टीम जल्द ही यूएई के लिए रवाना होगी।

48

एमएस धोनी और विजय दोनों ने चेन्नई के एक स्टूडियो में मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
 

58

विजय और धोनी को करोड़ों लोग फॉलो करते है और तमिलनाडु में सीएसके कप्तान के रूप में उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है। क्रिकेटर के फैंस धोनी को "थाला" कहते हैं, जिसका मतलब तमिल में नेता होता है। और विजय को "थलापति" कहा जाता है, जिसका मतलब भी नेता या सेनापति होता है।

68

सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल होने के बाद फैंस ने खूब कमेंट किए। एक ने लिखा पिक्चर ऑफ द ईयर। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ''दो शेर आपस में मिल रहे हैं।
 

78

बता दें कि क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार के बीच अक्सर अच्छे रिलेशन देख जाते हैं। साउथ के हीरो विजय 2008 में सीएसके के ब्रांड एंबेसडर भी थे। वहीं, धोनी 14 साल से आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं। बीच में 2 साल सीएसके के बैन होने पर वह पुणे की टीम में भी थे।

88

धोनी इस महीने के लास्ट में यूएई लिए रवाना होने वाले हैं। जहां आईपीएल के के बचे हुए मैच होंगे। कोरोना महामारी के कारण मई में आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, विजय 'बीस्ट' फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े हैं।
 

Recommended Stories