विजय और धोनी को करोड़ों लोग फॉलो करते है और तमिलनाडु में सीएसके कप्तान के रूप में उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है। क्रिकेटर के फैंस धोनी को "थाला" कहते हैं, जिसका मतलब तमिल में नेता होता है। और विजय को "थलापति" कहा जाता है, जिसका मतलब भी नेता या सेनापति होता है।