धोनी के कोच ने किया खुलासा- अगर इस साल होता ये 1 काम, तो संन्यास नहीं लेते माही

स्पोर्टस डेस्क। इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है। इस फैसले से उनके फैंस परेशान हैं। वहीं, माही के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा कि अगर इस साल यह टी-20 वर्ल्ड कप होता, तो धोनी इसमें खेलते। ऐसा मेरा मानना है कि वह वर्ल्ड कप के बाद अपना यह फैसला लेते। देखिए, उनके दिमाग को पढ़ना मुश्किल है। लेकिन, अगर आप मुझसे पूछें तो वह खेलते। बता दें कि 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 2:07 PM IST
15
धोनी के कोच ने किया खुलासा- अगर इस साल होता ये 1 काम, तो संन्यास नहीं लेते माही

केशव बनर्जी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जब रांची में थे, तो मैंने उनसे कई बार बात की। लेकिन, हमने कभी क्रिकेट पर बात नहीं की। जब वे घर पर होते हैं, तो वह क्रिकेट पर बात नहीं करना चाहते हैं।
 

25


केशव बनर्जी ने कहा कि मैं उन्हें (धोनी को) स्कूल की शुरुआती दिनों से ही जानता हूं, जब उन्होंने विकेटकीपिंग करना शुरू किया था मेरे लिए, निश्चित रूप से यह एक भावुक समय है।

35


केशव बनर्जी ने कहा कि इस समय भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक नुकसान है। जब तक भारत को विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं मिल जाता, तब तक यह मुश्किल होगा। इस जगह को भरना होगा।

45

बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 
 

55


धोनी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के अपने टीम साथियों के साथ जुड़ने के एक दिन बाद ही संन्यास की घोषणा की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos