शादी के बाद बिना बीवी के IPL में पहुंचे बुमराह, उधर कप्तान ने हीरो की तरह मारी एंट्री-देखें PHOTOS

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL 2021 बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। 9 अप्रैल को पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच चैन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई पहुंच भी गई है। टीम ने खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें हार्दिक और बुमराह अपनी पत्नियों के बिना चैन्नई पहुंचे, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अलग अंदाज में एंट्री मारी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2021 4:50 AM IST / Updated: Apr 01 2021, 10:54 AM IST

19
शादी के बाद बिना बीवी के IPL में पहुंचे बुमराह, उधर कप्तान ने हीरो की तरह मारी एंट्री-देखें PHOTOS

बुधवार को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें हिटमैन शर्मा मराठी नहीं बल्कि तमिल में बोलते नजर आ रहे हैं- 'नमस्ते चेन्नई, मुंबई इंडियंस की टीम यहां आ गई है।'

29

इसके साथ ही, फ्रैंजाइजी ने खिलाड़ियों के चैन्नई पहुंचने पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ  खिलाड़ी अकेले, तो कुछ अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं।

39

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे धुआंधार बॉलर जसप्रीत बुमराह शॉर्ट ब्रेक के बाद क्रिकेट खेलने वाले हैं। लेकिन यहां चैन्नई में वह अपनी नई नवेली दुल्हन संजना के बिना ही आ गए।

49

वहीं, परिवार के साथ कुछ दिन बिताने के बाद हार्दिक पंड्या भी बेटे और बीवी के बिना यहां पहुंचे।

59

हाल ही में टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव पत्नि देविशा शेट्टी के साथ नजर आए। इस फोटो में उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी बीवी और बच्ची के साथ दिखे।

69

टीम के यंग एंड सुपर टैलेंटेड ईशान किशन भी आंखों में चश्मा और मास्क लगाए दिखे।

79

खिलाड़ियों के साथ ही मुंबई इंडियंस के कोच और दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज माहेला जयवर्धने भी नजर आए। उनकी कोचिंग में मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले तीन सीजन में से दो खिताब अपने नाम किया है।

89

बता दें कि इस बार मुंबई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा (कैप्टन), आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधिवीर चरक, मार्को जानसेन और अर्जुन तेंदुलकर शामिल हैं।

99

पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का पहला मैच 9 अप्रैल को विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के साथ होगा। 2 दमदार टीमों के बीच ओपनिंग मैच देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। ये मैच चैन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos