सोशल मीडिया पर उठी RCB के खिलाफ Arjun Tendulkar को खिलाने की मांग, फैंस बोले- इस वजह से कोहली कर सकते हैं आउट

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है और सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 9 अप्रैल को पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने जीत तोड़ मेहनत शुरू कर दी है। इसे लेकर मुंबई इंडियंस (एमआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि किस तरह उनकी जीत की तैयारी चल रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, मुंबई के प्रैक्टिस सेशन की ये तस्वीर और फैंस का इस पर रिएक्शन...

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 5:24 AM IST

18
सोशल मीडिया पर उठी RCB के खिलाफ Arjun Tendulkar को खिलाने की मांग, फैंस बोले- इस वजह से कोहली कर सकते हैं आउट

पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को आगामी सीजन ने लिए अपनी प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा कि 'H.U.S.T.L.E. चालू है।' एमआई के खिलाड़ियों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

28

इन फोटोज में नए खिलाड़ी के रूप में गेंदबाज जयंत यादव, आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर और बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं, जिनकी ट्रेनिंग पूर्व खिलाड़ी और एमआई के कोच जहीर खान ले रहे हैं।

38

वहीं, इन फोटोज पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर नें अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया कि 'आरसीबी के खिलाफ अर्जुन को खिलाया जाए, क्योंकि विराट लेफ्ट आर्मर्स के खिलाफ जल्दी आउट हो जाते हैं।'

48

बता दें कि 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इस बार आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने सबसे कम बेसप्राइस 20 लाख रुपये में ही खरीदा गया। मुंबई इंडियंस के अलावा किसी और फ्रेंजाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। 

58

कई सालों की मेहनत के बाद उन्हें आईपीएल में जगह मिली है। इसके पीछे की वजह उनकी हाल की परफॉर्मेंस भी मानी जा रही है। इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू किया था। वहीं,  मुंबई के क्लब क्रिकेट के ग्रुप ए के मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए बल्ले और बॉल दोनों से कमाल करके दिखाया। उन्होंने इस मैच में 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

68

एक और फैन ने सुझाव दिया कि जहीर को अर्जुन का ख्याल रखना चाहिए। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि 'होप जहीर अपने साथी लेफ्टी अर्जुन की देखभाल कर सकते हैं। वह इस साल एमआई में एक दिलचस्प एलिमेंट होने वाले हैं। उनके खेल को देखने के लिए उत्साहित हैं।'

78

वहीं, इन तस्वीरों में फैंस जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) को याद करते भी दिखें, एक यूजर ने ट्वीट किया है: "बूम बूम कहां हैं ? बता दें कि शादी के बाद से बुमराह टीम से बाहर है, लेकिन आईपीएल के लिए वह जल्द ही स्कॉड ज्वाइन करेंगे।

88

बता दें कि सोमवार को ही मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, उनके भाई क्रुणाल (Krunal Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुंबई इंडियंस को ज्वॉइन किया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos