शर्टलेस हुए हार्दिक तो उन्हें इस तरह चूमती नजर आईं नताशा, देखें दोनों की रोमांटिक PHOTO

Published : Mar 27, 2021, 09:15 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) की वाइफ नताशा स्टेकोविक (Nataša Stanković) पहली बार अपने पति के साथ किसी क्रिकेट टूर पर आई हैं। ऐसे वह अपनी पहली ट्रिप काफी एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में हार्दिक और नताशा पूल में रोमांटिक होते नजर आएं। उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं, पंड्या फैमिली की ये मौज-मस्ती करती ये तस्वीर....

PREV
16
शर्टलेस हुए हार्दिक तो उन्हें इस तरह चूमती नजर आईं नताशा, देखें दोनों की रोमांटिक PHOTO

हाल ही में हार्दिक की वाइफ नताशा ने अपने पति के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें हार्दिक गले में मोटी सी चेन पहनकर शर्टलेस हैं, तो वहीं उनकी वाइफ उन्हें गालों पर किस करती नजर आ रही हैं। वहीं हार्दिक पांड्या हंसते हुए दिख रहे हैं।

26

इस फोटो को शेयर कर नताशा ने लिखा- 'माय सनशाइन' और एक दिल वाली इमोजी। मिस्टर एंड मिसेज पंड्या की ये हॉट सी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 20 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

36

कई लोगों ने इसपर दिल की इमोजी शेयर की है और कमेंट भी किया है। इसके साथ ही हार्दिक ने भी ये फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

46

बता दें कि हार्दिक और नताशा इस समय भारतीय टीम के साथ पुणे में मौजूद हैं। एक तरफ हार्दिक फाइनल मैच की तैयारियों में जुटे है, तो दूसरी ओर नताशा अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर जलवे बिखेर रही हैं।

56

हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर की बिकनी पहने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें आंखों में बड़ा सा काले रंग चश्मा और हाथों में ड्रिंक पकड़ी वह काफी स्टाइलिश लग रही थी।

66

हार्दिक के खेल की बात करें तो हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आखिरी मौके पर बल्लेबाजी करने आए पंड्या ने महज 16 गेंदों में 35 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 चौका और 4 छक्के लगाए थे।

Recommended Stories