लंबे बाल और आंखों में पीला चश्मा लगाए एकदम रॉकस्टार बने युवी पाजी, EX गर्लफ्रेंड ने दिया ऐसा रिएक्शन

Published : Mar 26, 2021, 01:47 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर हमने कई बार सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को चौके-छक्कों की बरसात करते देखा है। लेकिन उनका नया लुक आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लंबे बाल और आंखों में पीला चश्मा लगाए युवी पाजी किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे हैं। उनके इस स्टाइल को देख उनकी एक्स गर्लफ्रैंड भी अपने आप को नहीं रोक पाई और उनकी फोटो पर अपना रिएक्शन दिया। इतना ही नहीं, युवी के दोस्त और कई क्रिकेटर्स भी उनकी फोटो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, सिक्सर किंग का न्यू लुक।

PREV
16
लंबे बाल और आंखों में पीला चश्मा लगाए एकदम रॉकस्टार बने युवी पाजी, EX गर्लफ्रेंड ने दिया ऐसा रिएक्शन

हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety world Series) में इंडिया लीजेंड्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह अपने नए लुक के कारण काफी चर्चा में हैं।

26

युवराज सिंह ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से अपना हेयर स्टाइल सेट करवाया है। उन्होंने अपने नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि उनका नया लुक कैसा है ?

36

युवी पाजी की इस फोटो पर भारतीय टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने कमेंट किया और लिखा कि 'पाजी पूरे बादशाह लग रहे हो।' वहीं, पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा कि बॉय बादशाह। 

46

इतना ही नहीं कभी युवराज की गर्लफ्रैंड रही बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया और सिले हुए मुंह की इमोजी सेंड की। बता दें कि युवी की इस फोटो पर कुछ ही घंटों में 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

56

बता दें कि हेजल के अपनी लाइफ में आने से पहले साल 2003 में किम शर्मा और युवराज के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थी। लगभग चार साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था। लेकिन 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

66

हाल ही में युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने सीरीज की 6 पारियों में कुल 194 रन बनाए थे।

Recommended Stories