पति के साथ "Senorita" को देख जलभुन गई चहल की बीवी, इस तरह दिया रिएक्शन

Published : Mar 26, 2021, 10:39 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर जलवे बिखरे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अपने टीम मेट्स के साथ मैच के बाद एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी सेनोरिटा के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आप सोच रहे होंगे की चहल की सेनोरिटा मतलब, उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा ? लेकिन आपको बता दें कि चहल को फूल देती सेनोरिटा धनाश्री बल्कि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। जी हां, इस तस्वीर में चहल रोहित के हाथों फूल लेते दिख रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं दोनों की ये फनी फोटो और इसपर दोनों की वाइफ का क्या रिएक्शन हैं....

PREV
16
पति के साथ "Senorita" को देख जलभुन गई चहल की बीवी, इस तरह दिया रिएक्शन

टीम इंडिया के हिटमैन और युजवेंद्र चहल की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।

26

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 2 फोटोज शेयर की है, जिसमें वह रोहित के हाथों से रोमांटिक अंदाज में फूल लेते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए चहल ने लिखा- सेनोरिटा..

36

पहली फोटो में रोहित उन्हें फूल गिफ्ट कर रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तस्वीर में चहल फूल हाथ में लिए मुस्कुरा रहे हैं और रोहित खूब जोर से हंस रहे हैं।

46

महज कुछ ही घंटों में इस फोटो पर 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। हजारों लोगों ने इसपर फनी कमेंट दिए हैं तो चहल की वाइफ धनाश्री और रोहित की वाइफ इसे देखकर हैरान हो गई।

56

धनाश्री वर्मा को इस फोटो पर क्रैडिट नहीं देने पर उन्होंने उदास सी इमोजी सेंड की और लिखा कि 'उन्हें पोज देने के लिए कहना नहीं पड़ा। तस्वीर के क्रिडेट के लिए धन्यवाद।' वहीं, रोहित की वाइफ रितिका ने इस पर आश्चर्य होते हुए इमोजी सेंड की।

66

बता दें कि दोनों प्लेयर्स फिलहाल पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। जहां उन्हें शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे खेलना है। पहले मैच में चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। वहीं, रोहित ने 28 रन बनाए थे।

Recommended Stories