प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट में बीवी को पकड़े नजर आए हार्दिक, कुछ इस अंदाज में कपल ने रात को मनाई एनिवर्सरी

स्पोर्ट्स डेस्क: 1 जनवरी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए काफी स्पेशल था। हो भी क्यों ना, आखिर 2020 में न्यूईयर के दिन ही हार्दिक ने नताशा को हमेशा के लिए अपना बनाते हुए सगाई कर ली थी। ऐसे में इस बार कपल ने 1 जनवरी को न्यूईयर के साथ अपनी इंगेजमेंट की पहली एनिवर्सरी भी मनाई। दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की। दोनों ने रात के 12 बजे अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए उसकी फोटोज शेयर की। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 7:22 AM IST
18
प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट में बीवी को पकड़े नजर आए हार्दिक, कुछ इस अंदाज में कपल ने रात को मनाई एनिवर्सरी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच ने अपने फैंस को पिछले साल 1 जनवरी को इंगेजमेंट की तस्वीरों के साथ खुशखबरी दी थी। कपल के डेट करने की न्यूज तो काफी सुनाई देती थी लेकिन पिछले साल न्यूईयर पर उन्होंने इसे कंफर्म कर दिया था।  

28

हार्दिक ने दुबई में समुद्र के बीचोबीच नताशा को अंगूठी पहनाकर सगाई की थी। हार्दिक ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था-  ‘मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान.. 01.01.2020’ इंगेज्ड। 

38

वहीं नताशा ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया था- हमेशा के लिए हां। इस अचानक से हुए इंगेजमेंट ने सभी को हैरान कर दिया था। 
 

48

इंगेजमेंट के चार महीने बाद ही लॉकडाउन में इस कपल ने शादी भी कर ली। फैंस इस शादी से भी हैरान थे। इसके तुरंत बाद इन्होने पेरेंट्स बनने की न्यूज भी शेयर की। 

58

30 जुलाई को दोनों ने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। हालांकि बेटे के जन्म के 15 दिन बाद ही हार्दिक आईपीएल के लिए दुबई चले गए। इसके बाद वहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। 

68

अब हार्दिक अपनी वाइफ और बेटे के साथ समय बिता रहे हैं। 1 जनवरी को हार्दिक और नताशा ने अपनी इंगेजमेंट की एनिवर्सरी मनाई। उन्होंने रोज थीम का केक काटा और एक साथ नजर आए। 

78

हार्दिक अभी अपने बेटे के साथ समय बिता रहे हैं। क्रिसमस पर हार्दिक सैंटा बनाकर अपने बेटे के साथ नजर आए थे। इस दौरान दोनों सैंटा की तरह दिखाई दिए।  

88

वहीं अगस्त्य के पांच महीने पूरे होने पर उन्होंने इसे भी सेलिब्रेट किया। उन्होंने इस मोमेंट की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘हमारे बेटे को पांच महीने पूरे हो गए। हम धन्य हो गए नताशा।’

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos