ट्रेंट बोल्ट के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे, चौथे सबसे सफल कीवी गेंदबाज बनें, जानें- टॉप-5 में कौन-कौन
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान इस उपलब्धि को अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। वे न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
बोल्ट ने सोमवार को हेगले ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 3.20 की किफायती इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके।
बोल्ट 300 टेस्ट विकेट क्लब में प्रवेश करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे तेज गेंदबाज हैं, जिसमें सर रिचर्ड हैडली, डैनियल विटोरी और टीम के मौजूदा साथी टिम साउदी शामिल हैं।
मेहदी हसन मिराज को आउट करने का मतलब था कि बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 300वां विकेट हासिल किया। मेहदी के अलावा, बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नौवीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने के लिए शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास और शोरफुल इस्लाम को आउट किया।
ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही न्यूजीलैंड टीम दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश को 126 रन पर ऑल आउट करने में सफल रहा।
इस उपलब्धि पर कीवी तेज गेंदबाज ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अब तक जो भी क्रिकेटर यहां तक पहुंचे हैं वे कमाल रहे हैं। इस क्लब का हिस्सा बनकर खुश हूं।"
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज