युजवेंद्र चहल-धनश्री
RCB के युजवेंद्र चहल ने पिछले साल दिसंबर में धनश्री से शादी की थी। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सगाई की और फिर शादी। चहल की वाइफ मशहूर कोरियोग्राफर हैं और यूट्यूबर भी। दोनों अभी मालदीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं। चहल 12 मार्च से इंडिया-इंग्लैंड ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में हिस्सा लेंगे।