इस वजह से भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है आज का दिन, 6 साल पहले 'हिट मैन' ने अकेले मारे थे 264 रन

स्पोर्ट्स डेस्क : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हें अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए जाना जाता है। रोहित क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशल क्रिकेट (ODI) में तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 37 शतक लगाए है जिसमें 27 वनडे शतक है जबकि 6 टेस्ट और 4 टी20 शतक है। 13 नवंबर यानी आज के दिन ही रोहित शर्मा ने वो कारनाम कर दिखाया, जिसे बड़े से बड़ा क्रिकेटर नहीं कर पाया था। दरअसल,  श्रीलंका (Srilanka)क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान (eden garden stadium) पर उन्होंने वनडे मैच में 264  रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। आज की तारीख भारतीय क्रिकेट में गोल्डन वर्ड्स में लिखी गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 9:36 AM / Updated: Nov 13 2020, 09:38 AM IST
19
इस वजह से भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है आज का दिन, 6 साल पहले 'हिट मैन' ने अकेले मारे थे 264 रन

आईपीएल 2020 का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने बता दिया कि, क्यों उसे इंडियन प्रीमियर लीग की बेस्ट टीम कहा जाता है। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आईपीएल का 5वां खिताब अपने नाम किया।

29

13 नवंबर का दिन रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि सभी देशवासियों के लिए बहुत खास है, क्योंकि 'हिट मैन शर्मा' ने 6 साल पहले आज के दिन वो कारनाम करके दिखाया, जो इंडियन क्रिकेट में किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था।

39

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे।

49

इस वनडे में रोहित शर्मा महज 4 रन पर आउट हो सकते थे, लेकिन तिसारा परेरा ने उन्हें जीवनदान दिया और थर्ड स्लिप में रोहित का कैच छोड़ दिया था। इस कैच के छूटने के बाद रोहित शर्मा ने 260 रन और बना डाले। उन्होंने अपना शतक 100 गेंदों में पूरा किया लेकिन अगले 164 रन उन्होंने 73 गेंदों में बना डाले।

59

रोहित ने 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में इंडिया ने ये मुकाबला 153 रनों से जीता था और श्रीलंका की टीम रोहित शर्मा का स्कोर ही पार नहीं कर पाई थी।

69

रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड बनाने के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया था। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक शख्स ऐसा भी था जो रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी से भी संतुष्ट नहीं था।

79

जी हां, रोहित शर्मा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी इस शानदार जीत से टीम के कोच डंकन फ्लेचर थोड़ा निराश थे। उन्होंने कहा था कि आप 300 मार सकते थे। आपने शुरुआत में धीमा खेला।

89

वनडे में दोहरा शतक लगाने में रोहित का जवाब नहीं हैं। इससे एक साल पहले ही उन्होंने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 209 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 2014 में 264 और फिर साल 2017 में 13 दिसंबर को एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

99

इतने रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद भी रोहित अभी भी अपनी परफॉर्मेंस से खुश नहीं है। वो कहते है कि मैं जहां भी जाते हैं हर कोई यही पूछता है कि आप 300 रनों की पारी कब खेलोगे? भारत को मुझसे अब ये उम्मीदे हैं। बहुत मुश्किल है लेकिन मैं 300 जमाने की कोशिश करूंगा।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos