जब Dhoni ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाई थी सबसे घातक सेंचुरी, रनों की सुनामी देख क्रिकेट जगत था शॉक्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बड़ा योगदान रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 3 वर्ल्ड कप अपने नाम किए, इतना ही नहीं कैप्टन कूल अपने पर्सनल रिकॉर्ड्स के भी बादशाह हैं। आज से 16 साल पहले 5 अप्रैल 2005 एमएस धोनी ने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक (first century in international cricket) लगाया था। भारत के पूर्व कप्तान ने छह मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया था। आइए आज आपको बताते हैं रिकॉर्ड किंग धोनी की इस उपलब्धि के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 5:14 AM IST / Updated: Apr 05 2021, 03:22 PM IST

18
जब Dhoni ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाई थी सबसे घातक सेंचुरी, रनों की सुनामी देख क्रिकेट जगत था शॉक्ड

दिन था 5 अप्रैल 2005, जगह थी विशाखापट्टनम का डॉक्टर वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम और मैच था दुनिया की 2 सबसे बड़ी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच। इस मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

28

23 दिसंबर 2004 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 4 महीने के अंदर ही बड़ा कारनामा करके दिखाया। दरअसल, नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाले धोनी को इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने भेजा। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और अपने करियर का पहला शतक लगाया।

38

मैच की शुरुआत में चौथे ही ओवर में सचिन तेंदुलकर आउट हो गए थे। ऐसे में नंबर तीन पर कप्तान गांगुली ने एमएस धोनी को भेजा। इस मैच में एमएस धोनी ने 123 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 148 रन की पारी खेली थी। 

48

बता दें कि दूसरे विकेट के लिए वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी ने 96 रन की तूफानी पार्टनरशिप की। सहवाग 40 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, धोनी ने अपना पहला शतक महज 88 गेंदों में पूरा किया था।

58

धोनी के शानदार शतक के चलते भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 298 रन पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने मैच 58 रन से जीत लिया।

68

इसके बाद धोनी ने अपने वनडे करियर में कुल 10 शतक लगाए। 350 वनडे मैचों में उनके नाम 10773 रन हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 183 रन नाबाद है।

78

उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में भी कामयाब रहा। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में भारत ने 3 वर्ल्ड कप (आईसीसी t20 विश्वकप 2007, एशिया कप 2010 और 2016, आईसीसी विश्व कप 2011) अपने नाम किए। उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स भी उनके नेतृत्व में तीन बार टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही है।

88

एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल 2021 में एक्शन में दिखाई देंगे। सीएसके मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos