पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में फैला कोरोना; हफीज तीन दिन में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव, उड़ रहा मजाक

इस्लामाबाद.  इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम को 29 जून को रवाना होना है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सभी खिलाड़ियों का 20 और 25 जून को दो बार कोरोना टेस्ट कराया। इसमें मोहम्मद हफीज समेत 10 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए। हफीज ने पहली रिपोर्ट के बाद परिवार के साथ खुद के खर्चे पर टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली। पीसीबी ने जब दूसरा टेस्ट कराया, तब सूत्रों के मुताबिक हफीज की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव पाई गई। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट अब दुनियाभर में मजाक बन गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 10:13 AM IST / Updated: Jun 27 2020, 03:53 PM IST
15
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में फैला कोरोना; हफीज तीन दिन में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव, उड़ रहा मजाक

72 घंटे में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट का दूसरा नाम कन्फ्यूजन रहा है, लेकिन इस बार तो यह सब अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव... सबकुछ 72 घंटों में।’’

 

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर लोग पाक क्रिकेटर्स की लापरवाही को देख उनका मजाक उड़ा रहे हैं। पूरी दुनिया में फैली महामारी के मद्देनजर हफीज पर रिपोर्ट छिपाने और नियम तोड़ने के भी आरोप लगे हैं। 

25

हफीज के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है पीसीबी

 

पीसीबी की पहली रिपोर्ट के बाद हफीज ने प्राइवेट मेडिकल सेंटर की रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें वे निगेटिव आए थे। इसके बाद हफीज ने पीसीबी के आइसोलेशन में रहने से मना कर दिया था। दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसीबी आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए हफीज के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, पीसीबी ने दूसरी रिपोर्ट के सभी नतीजे नहीं बताए हैं। इसका खुलासा वह शनिवार को करेगा।

35

पहली रिपोर्ट में ये खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए

 

हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान। 

45

इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है

 

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम घोषित की थी। 4 खिलाड़ी रिजर्व रखे हैं।  टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।
 

55

14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी टीम

 

इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान प्रैक्टिस पर रोक नहीं रहेगी। 

 

29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

 

रिजर्व खिलाड़ी: बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos