धोनी के संन्यास की खबर से उड़ी इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की नींद, पीएम मोदी से लगा बैठे ऐसी गुहार

स्पोर्ट्स डेस्क । इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी के सन्यास लेने के बाद से फैंस मायूस हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अपना संन्यास वापस लेना चाहिए। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भी उनसे सन्यास वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। यह बिल्कुल हो सकता है और आप प्रधानमंत्री को मना नहीं कर सकते। 1987 में संन्यास के बाद पाकिस्तान के जनरल जिया उल हक ने भी इमरान खान से ऐसी ही अपील की थी और वह खेला भी था। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 3:08 PM IST / Updated: Aug 20 2020, 08:44 PM IST

15
धोनी के संन्यास की खबर से उड़ी इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की नींद, पीएम मोदी से लगा बैठे ऐसी गुहार


शोएब अख्तर ने यूट्यूब शो बोल वसीम में कहा कि मेरा मानना है कि वह (धोनी) अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकता था। यदि कोरोना नहीं आता तो शायद वह ऐसा ही करता, लेकिन उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया।

25


शोएब अख्तर ने कहा कि जिस तरह से भारत में स्टार्स को पसंद किया जाता है, उस लिहाज से मुझे लगता है कि लोग धोनी से लोग टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। हालांकि, यह उनका निजी फैसला है।

35


शोएब अख्तर ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री को उससे (धोनी) अपील करना चाहिए कि वे वापस आएं और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करें। आप मुझ पर विश्वास करें, भारत में धोनी को फेयरवेल मैच भी खिलाया जा सकता है। यदि वे यह सब नहीं चाहते, यह बात अलग है, लेकिन भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

45


बता दें कि धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। 

55


धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था। धोनी आईपीएल में खेलते रहेंगे। इस बार टूर्नामेंट 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos