वसीम राजा ने जिस कराची टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक जमाया था, उसी टेस्ट में उनकी हरकत देख हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल, तब उन्होंने नेशनल स्टेडियम की बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वसीम राजा दर्शकों की तरफ मुड़कर अपने ट्राउजर की जिप खोलने जैसी हरकत करने लगे थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वसीम राजा ने मैदान पर ऐसी शरारत क्यों की? लेकिन तब उर्दू प्रेस ने यह दावा करते हुए प्रतिक्रिया जताई थी कि वसीम राजा उस वक्त नशे में थे। उस मैच में सेंचुरी बनाने के बावजूद राजा के लिए वह टेस्ट अच्छा नहीं रहा। और तो और विंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड के पुल शॉट पर उनके दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था।