स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में इन दिनों पंड्या बदर्स का नाम छाया हुआ है। दोनों ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एक साथ वनडे इंटरनेशनल खेला। ये जोड़ी कई सालों से आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलती हैं। क्रिकेट जगत में ऐसे कई भाइयों की जोड़ी है, जिन्होंने एक ही टीम के लिए मैच खेला और कमाल करके दिखाया हैं। उन्हीं में से एक है ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ और स्टीव वॉ। जिन्होंने 5 अप्रैल 1991 को अपने देश के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था और एक साथ क्रिकेट खेलने वाले पहले जुड़वा भाई बने थे। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने जब स्टीव की कप्तानी में 1999 का वर्ल्ड कप जीता उस वक्त भी मार्क टीम में मौजूद थे। तो चलिए आज एक नजर डालते हैं ऐसे ही भाइयों की जोड़ी पर जिन्होंने क्रिकेट में देश का मान बढ़ाया और बुलंदियों को छुआ।