नील जॉन और केविन ओ ब्रायन
नील जॉन और केविन ओ ब्रायन आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेले हैं। इतना ही नहीं उनके पिता और बहन ने भी क्रिकेट खेलते हैं। नील ने आयरलैंड के लिए एक टेस्ट, 103 वनडे और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, जबकि उनके भाई केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्ट, 152 वनडे और 96 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलें।