थाईलैंड में साथ छुट्टियां बिता रहे राहुल और आथिया, फोटो देखकर सुनील शेट्टी को आई हंसी

Published : Dec 31, 2019, 05:04 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनर लोकेश राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया सेट्टी थाईलैंड में नए साल की छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। राहुल ने यहां से बीच की फोटो शेयर की हैं और आथिया ने शहर की गलियों में मस्ती करते हुए फोटो शेयर की हैं। इन दोनों के अलावा कई फैन फेज ने भी दोनों की फोटो शेयर की हैं। आथिया और राहुल के बीच लंबे समय से अफेयर की खबरें चल रही हैं, पर दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर बात नहीं की है।    

PREV
111
थाईलैंड में साथ छुट्टियां बिता रहे राहुल और आथिया, फोटो देखकर सुनील शेट्टी को आई हंसी
आथिया और राहुल के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से चल रही हैं, पर दोनों में से किसी ने भी इस पर बात नहीं की है। आथिया ने कुछ समय पहले ही मीडिया से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने से मना कर दिया था।
211
311
राहुल ने एक फोन बूथ से आथिया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा "हेलो देवी प्रसाद।"
411
राहुल ने अपनी पोस्ट में जिस देवी प्रसाद का जिक्र किया है वह सुनील सेट्टी की फिल्म हेरा फेरी का है।
511
राहुल के पोस्ट में सुनील सेट्टी ने हंसने वाला इमोजी लिखकर कमेंट किया है। यह पहला मौका है जब सुनील सेट्टी ने इन दोनों की फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है।
611
आथिया सेट्टी ने सूरज पंचोली के साथ हीरो फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आथिया मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।
711
आथिया और राहुल के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। आथिया और रहाुल से इस मामले पर कई बार सवाल भी पूछे जा चुके हैं, पर आथिया हमेशा से इन बातों को खारिज करती आ रही हैं।
811
राहुल और आथिया की फोटो पर सुनील शेट्टी के अलावा उनके बेटे अहान शेट्टी ने भी कमेंट किया है।
911
राहुल और आथिया की फोटो पर क्रकिट जगत के कई खिलाड़ियों ने कमेंट किया है। राहुल के साथ खिलाड़ी और टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल ने लिखा रख ! फोन रख।
1011
2019 के अंत में लोकेश राहुल अच्छी लय में दिखे हैं। अब 2020 में राहुल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
1111
आथिया के भाई अहान शेट्टी भी 2020 में बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ तड़प फिल्म में नजर आएंगे।

Recommended Stories