शुरुआत में राहुल भी अपने भाई की तरह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने लेग स्पिनर बनने की ठानी। इसका श्रेय वह अपने भाई दीपक चाहर को ही देते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया था कि मेरी तेज गेंदबाजी बेहद खराब थी, क्योंकि मुझमें तेज गेंद फेंकने की ताकत नहीं थी। इसके बाद दीपक भैया ने मुझे लेग स्पिनर बनने की सलाह दी।