द्रविड़ अक्टूबर 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किये गए और सितम्बर 2007 में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, इस बारे में कभी उन्होंने नहीं कहा। लेकिन जानकारों का कहना है कि जिस तरह उनकी आलोचना हो रही थी, उससे वह काफी निराश थे।