नई दिल्ली. फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्स टीम मालिकों की लिस्ट जारी की। पिछले साल टॉप पर रहे भारत के मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। जबकि माइक्रोसाॉफ्ट के सीईओ रहे स्टीव बॉलमर पहले नंबर पर आ गए हैं। वे पिछले साल दूसरे पर थे। दुनिया भर की प्रमुख खेल लीगों में टीमों के मालिकों को नियंत्रित करने वाले 60 अरबपति हैं जो कुल 80 टीमों के मालिक हैं और सामूहिक रूप से $ 37,000 बिलियन के हैं।