इस खिलाड़ी की वाइफ को अपनी बहन मानते हैं Yuvraj Singh, शादी से पहले क्रिकेटर को लेनी पड़ी थी युवी की परमीशन

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते है भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। इसे रिश्ते को दर्शाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार रविवार 22 अगस्त को राखी का त्योहार है। जरूरी नहीं हमारा भाई-बहन से हमारा खून का रिश्ता हो, ये बंधन एक ऐसा बंधन होता है, जो हमे दिल से जोड़ता है। इन्हें हम अपना राखी ब्रदर भी कहते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)भी एक क्रिकेटर की वाइफ को अपनी मुंह बोली बहन मानते हैं। जी हां, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ युवी को अपनी भाई मनाती हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, इन दोनों भाई-बहन के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 10:23 AM
18
इस खिलाड़ी की वाइफ को अपनी बहन मानते हैं Yuvraj Singh, शादी से पहले क्रिकेटर को लेनी पड़ी थी युवी की परमीशन

क्रिकेटर्स और उनके परिवार के बीच हमने कई बार दोस्ती के रिश्ते देखे हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं, कि रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) युवराज सिंह की मुंहबोली बहन हैं और उन्हें राखी भी बांधती हैं।

28

युवराज और रितिका की मुलाकात क्रिकेट मैच के सिलसिले में ही हुई थी। दरअसल, उस समय रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में काम करती थी और युवराज सिंह उनके क्लाइंट थे। 

38

काम के सिलसिले अक्सर युवराज सिंह और रितिका की मुलाकातें होती थी। युवराज हमेशा ही उन्हे बड़े प्यार से बुलाते और एक बहन की तरह उनका ख्याल रखते। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को भाई-बहन बनाने का फैसला किया और तब से लेकर और रितिका भी उन्हें राखी बांधने लगीं।
 

48

रोहित और रितिका की मुलाकात भी युवराज ने ही करवाई थी। हालांकि, वो रितिका को लेकर काफी पजोसिव रहे हैं कि एक बार तो उन्होंने रोहित शर्मा को ही समझाने के अंदाज में कह दिया था कि मेरी बहन से दूर रहना।

58

रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि प्रमोशनल शूट को लेकर वह, रितिका और युवराज मिले थे। इस दौरान युवराज रोहित के पास पहुंच गए औ उन्हें कहने लगे कि 'वो मेरी बहन है..उससे दूर ही रहना।'

68

हालांकि, बाद में दोनों के प्यार को युवराज ने समझा और रोहित-रितिका हमेशा के लिए साथ हो गए। रोहित ने मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में एक अंगूठी लेकर रितिका को प्रपोज किया था। जिसके बाद रितिका ने तुरंत रोहित के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।

78

रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की। दोनों की शादी में युवी बड़े भाई की तरह शरीक हुए। शादी के 3 साल बाद रोहित के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया। जिसका नाम उन्होंने समायरा रखा।

88

इस बार राखी पर रितिका भले ही युवराज को राखी नहीं बांध पाएं, लेकिन उनका प्यार हमेशा उनके लिए रहेगा। बता दें कि, इस समय रोहित शर्मा और रितिका इंग्लैंड में हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos