जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):
वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजी की नई परिभाषा लिखने वाले जसप्रीत बुमराह का जन्मदिन भी 6 दिसंबर को ही आता है। वर्तमान में विश्व के दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज उनका सामना करने से डरते हैं। बुमराह ने विदेशी पिचों पर कई बार दमदार प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत टीम इंडिया घर के बाहर यादगार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। बुमराह भारत की ओर से अब तक 24 टेस्ट मैच, 67 वनडे मैच और 55 टी20 मैच खेल चुके हैं।