इसमें सबसे पहला नाम आता है भारतीय टीम के रॉकस्टार और धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का। हालांकि हार्दिक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने वनडे और टी 20 में शानदार परफॉर्मेंस दी थी, 3 मैचों की टी20 सीरीज में वह मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। अपनी पीठ की सर्जरी के बाद उन्होंने ज्यादा बॉलिंग तो की नहीं है, लेकिन वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और समय आने पर शानदार ओवर्स इंग्लैंड के खिलाफ डाल सकते हैं।