स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया 5 फरवरी से इंग्लैंड टीम के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया। इंडियन टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। दरअसल, चोट के चलते उन्हें शुरुआत के 2 टेस्ट से आराम दिया गया था, लेकिन अब उनकी हालत को देखते हुए वह चारों टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड (India vs Egland) के बीच चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ऐसे में सवाल ये है कि सर जडेजा के बिना क्या टीम कमजोर होगी? तो चलिए हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जो टीम में उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं।