न्यूड तस्वीर पर आया क्रिकेटर शमी का रिएक्शन, जवाब सुनकर बौखला जाएंगी हसीन जहां; लगाए थे ऐसे आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी इस वक्त खासे चर्चा में हैं। उनकी एक तस्वीर से सोशल मीडिया में सनसनी बनी हुई है। ये तस्वीर खेल का हिस्सा नहीं है बल्कि उनके निजी जीवन के विवादों से जुड़ी है। बताने की जरूरत नहीं कि शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां से न्यायिक विवाद चल रहा है। दोनों काफी समय से अलग भी रहते हैं। मगर हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शमी के साथ एक सेमी न्यूड तस्वीर साझा कर हाल ही में गंभीर आरोप लगाए थे। अब आरोपों पर क्रिकेटर का जवाब आ गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 5:35 AM IST / Updated: Jun 02 2020, 01:45 PM IST
112
न्यूड तस्वीर पर आया क्रिकेटर शमी का रिएक्शन, जवाब सुनकर बौखला जाएंगी हसीन जहां; लगाए थे ऐसे आरोप

हसीन जहां को जवाब देते हुए शमी ने कहा उनके सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। अगर उनके आरोप सच हैं तो वह (हसीन जहां) उन्हें साबित करें। शमी ने यह भी दोहराया कि उनका अब हसीन जहां से कोई वास्ता नहीं है। 
 

212

फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शमी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि वो अपने घर पर मशक्कत जारी रखे हुए हैं। वो लगातार फैंस के साथ सोशल मीडिया पर वर्जिश की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। 

312

लॉकडाउन में शमी बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करते भी दिखे थे। सोमवार को उन्होंने बसों से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को खुद ही भोजन और फल के पैकेट बांटे। इसी दौरान क्रिकेटर ने हसीन जहां के आरोपों पर अपना पक्ष रखा। 

412

हसीन जहां और शमी का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। दोनों के बीच का विवाद तब मीडिया की सुर्खियों में आया, था जब साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगा दिए थे। इन आरोपों पर शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा था। 

512

हसीन जहां पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश में हैं। वे लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने शमी संग एक पुरानी न्यूड तस्वीर साझा की थी। 

612

इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ हसीन जहां ने कुछ लाइनें भी लिखी थीं। उन्होंने लिखा, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ पर बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा सकता नहीं।" इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी। 

712

हसीन जहां के कुछ और वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थीं। इससे पहले रमजान महीने में उनके कई बोल्ड डांस सामने आए थे। इन पर हसीन जहां को कट्टरपंथियों की आलोचनाओं का सामना तक करना पड़ा था। 

812

हालांकि हसीन जहां ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए सवाल पूछा कि वो आखिर गैरऔरतों की तस्वीरों पर ताक-झांक करते ही क्यों हैं। अब देखना होगा कि शमी के जवाब पर हसीन जहां क्या प्रतिक्रिया देती हैं। 

912

बताते चलें कि हसीन पश्चिम बंगाल की हैं। शमी संग शादी से पहले उनकी शादी हो चुकी थी। उनके पहले पति किराना और परचून की दुकान चलाते थे। हसीन जहां की एक बेटी भी है। 

1012

हसीन "कोई रोक सके तो रोक ले" गाने पर डांस किया था और ये वीडियो साझा किया था। 

1112

रेड ड्रेस में हसीन जहां के इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया गया था। जवाब में एक तस्वीर पोस्ट कर हसीन जहां ने लिखा था, 'फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे' 

1212

रमजान महीने में बोल्ड वीडियो की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं हसीन जहां।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos