वहीं, ऋषभ पंत ने इस तस्वीर में वही टी शर्ट पहनी है, जिसपर कार्टून कैरेक्टर टॉम (Tom) बना हुआ है। इसी टीशर्ट को पहनकर पंत ने फोटो शेयर करते हुआ पुछा था कि 'आप में से कितने लोगों ने इस मशहूर कार्टून को देखा है?' जिसपर उनके साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहद अनोखे अंदाज में कमेंट किया और लिखा था कि 'भाई आपको या टॉम को ?'