दरअसल, इस फोटो में उनकी टी शर्ट पर फेमस कार्टून कैरेक्टर टॉम की तस्वीर छपी हुई है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'आप में से कितने लोगों ने इस कार्टून को देखा है ?' फिर क्या उनके इस कैप्शन को देखकर उनके साथ खिलाड़ी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कहां रुकने वाले थे। युजी ने पंत की फोटो पर कमेंट किया कि 'भाई तुम्हें या टॉम को।'