वहीं, विराट कोहली के पास मुंबई में ओंकार-1973 बिल्डिंग का एक लग्जरी अपार्टमेंट है। विरुष्का का यह फ्लैट 7,171 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जो 35वें फ्लोर पर है। कोहली इस फ्लैट के हर बेडरूम या लिविंग रूम में बैठकर समुद्र और शहर का नजारा देख सकते हैं।