Rohit Sharma's daughter Birthday: 3 साल की हुई शर्मा जी की बेटी, इस तरह पापा-मम्मा संग किया बर्थडे सेलिब्रेट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के नए नवेले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 30 दिसंबर को अपनी बेटी समायरा शर्मा (Samaira Sharma) का तीसरा जन्मदिन मना रहे हैं। इस समय वह अपने परिवार के साथ ही मौजूद हैं। जहां उन्होंने अपनी बेटी के साथ उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया। रोहित की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh ) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें रोहित और रितिका की बेटी बेहद ही क्यूट नजर आ रही है। आइए आज आपको मिलवाते हैं समायरा शर्मा से और दिखाते हैं, बचपन से लेकर अब तक की उसकी 10 सबसे क्यूट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 4:57 AM IST
110
Rohit Sharma's daughter Birthday: 3 साल की हुई शर्मा जी की बेटी, इस तरह पापा-मम्मा संग किया बर्थडे सेलिब्रेट

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर रोहित शर्मा इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच गुरुवार 30 दिसंबर को उनकी बेटी का जन्मदिन भी है। ऐसे में शर्मा फैमिली ने साथ में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया।

210

समायरा के बर्थडे पर सुबह-सुबह रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में समायरा गार्डन के पास चेयर लगा कर बैठी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर कर रितिका ने लिखा कि 'हमारी बेटी इतनी बड़ी कैसे हो गई?'

310

वहीं, दूसरी फोटो में रोहित अपनी बेटी और वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने बेटी के जन्मदिन पर सुबह उसे विश किया और ये प्यारी सी सेल्फी शेयर की।

410

बता दें कि रोहित शर्मा की बेटी का जन्म 30 दिसंबर 2018 में को हुआ था, जब रोहित अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, तब उनकी बीवी ने मुंबई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। 
 

510

रोहित अपनी बेटी से मिलने के लिए 1 हफ्ते के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस इंडिया आ गए थे। उनकी बेटी का नाम समायरा शर्मा है। जिसका मतलब मंत्रमुग्ध करने वाला, ईश्वर द्वारा संरक्षित, संरक्षक होता है।
 

610

समायरा बचपन से ही अपने पापा को मैदान पर चीयर करने आती हैं। चाहे आईपीएल हो या कोई इंटरनेशनल सीरीज रोहित अपने परिवार के साथ ही क्रिकेट टूर पर जाते हैं।
 

710

रोहित और रितिका की बेटी बेहद क्यूट है। समायरा की मां अक्सर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। जिसे फैंस का खूब प्यार मिलता है।
 

810

जब रोहित की बेटी महज डेढ़ साल की थी, तब वह रोहित शर्मा के टीम मेट जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग की एक्टिंग करती नजर आई थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
 

910

समायरा के नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बनाया गया है, जिसका नाम एंजेल समायरा है। इसपर उनके पर 18K फॉलोअर्स हैं। इस पेज पर समायरा के बचपन से लेकर अभी तक की सारी तस्वीरें अपडेट की गई है। 

1010

बता दें कि, रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को अपनी मैनेजर रितिका सचदेह से शादी की थी। शादी के 3 साल बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ। इस फोटो में देखें रोहित-रितिका की क्यूट फैमिली।

ये भी पढ़ें- Surinder Amarnath Birthday: अपने ही पिता के खिलाफ 15 साल में क्रिकेट खेलने उतरा ये खिलाड़ी और ठोक दिए 86 रन

Round UP 2021: विराट के लिए खराब रहा ये साल, बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक,जानें- हर फॉर्मेट में बनाए कितने रन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos