- Home
- Sports
- Cricket
- Surinder Amarnath Birthday: अपने ही पिता के खिलाफ 15 साल में क्रिकेट खेलने उतरा ये खिलाड़ी और ठोक दिए 86 रन
Surinder Amarnath Birthday: अपने ही पिता के खिलाफ 15 साल में क्रिकेट खेलने उतरा ये खिलाड़ी और ठोक दिए 86 रन
स्पोर्ट्स डेस्क: ये कहावत तो आपने सुनी होगी कि बेटा भी पिता की राह पर चलता है। कई बार ऐसा होता है कि पिता जिस प्रोफेशन में होते हैं, उनके बेटे भी ज्यादातर उसी में जाते है और कई बार तो पिता से भी आगे निकल जाते हैं। उन्हीं में एक है लाला अमरनाथ (Lala Amarnath), जिनके दोनों बेटे मोहिंदर और सुरिंदर ने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम बात करेंगे सुरिंदर अमरनाथ (Surinder Amarnath) की, जो 30 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, वो किस्सा जब वो अपने पिता के खिलाफ ही मैच खेलने उतरे और 86 रनों की पारी खेली...
- FB
- TW
- Linkdin
सुरिंदर अमरनाथ का जन्म 30 दिसंबर 1948 को कानपुर में हुआ। वह भारतीय क्रिकेटर रहे लाला अमरनाथ के बेटे हैं। उनके भाई मोहिंदर अमरनाथ भी सफल भारतीय क्रिकेटर रहे है और 1983 वर्ल्डकप में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सुरिंदर को बचपन से ही अपने पिता को देखकर क्रिकेट खेलने का जोश था और उन्होंने इसी में अपना करियर बनाया। सुरिंदर ने भारत के लिए 10 टेस्ट में 550 और 3 वनडे मुकाबले में 100 रन बनाएं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक, 3 अर्धशतक और 1 विकेट भी दर्ज है।
जब वे स्कूल में थे, तो उन्हें स्कूल टीम की ओर से इंग्लैंड जाने का मौका मिला, जहां उन्होंने लॉडर्स में शतक लगाया। इसके बाद 1975 में श्रीलंका दौरे पर अनआफिशियल टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा।
जब 15 साल की उम्र में सुरिंदर ने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो उनका पहला प्रथम श्रेणी मैच उनकी पिता की टीम के खिलाफ ही था। ये सुरिंदर का पहला और उनके पिता का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच था।
इस मैच में बेटा बाप से आगे निकल गया और अपने पहले मैच में सुरिंदर अमरनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली।
इसके बाद सुरिंदर को भारत की तरफ से 24 जनवरी 1976 में पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 124 रनों की पारी खेली।
हालांकि, भारत के लिए 10 मैच खेलने के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया, लेकिन छोटी उम्र में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्होंने कई दिग्गजों का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें- Round UP 2021: विराट के लिए खराब रहा ये साल, बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक,जानें- हर फॉर्मेट में बनाए कितने रन