गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए मशहूर हैं रोहित शर्मा, पर इन दो से 'खौफ' खाते थे हिटमैन


स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है। गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले हिटमैन ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने करियर के शुरूआती दिनों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बात करते हुए कहा कि शुरूआती दिनों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को खेलना मेरे लिए काफी मुश्किल होता था। दरअसल, शमी ने रोहित से सवाल पूछा था कि कौन ऐसा गेंदबाज है जिसे खलने में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने कहा कि ब्रेट ली और डेल स्टेन दोनों के सामने टिक पाना मुश्किल होता था। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 11:35 PM IST
16
गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए मशहूर हैं रोहित शर्मा, पर इन दो से 'खौफ' खाते थे हिटमैन

हालांकि शमी ने मौजूदा समय के दो मु्श्किल तेज गेंदबाजों के बारे में उनसे पुछा था। इस पर उन्होंने दक्षिण अफ्रिका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को चुना। 

26

इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जब नया-नया टीम में आया था तो ब्रेट ली दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे। मैं उस समय ली और स्टेन दोनों को पसंद करता था। दोनों के सामने मुझे खेलने में मुश्किलें आई थीं। 
 

36

उन्होंने कहा कि मैं अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज खेलने आयरलैंड गया था। जहां भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच मैच होना था। उस समय डेल स्टेन काफी तेज गेंदबाजी किया करते थे। मुझे उन्हें खेलने में मजा आया था।

46

वर्तमान के तेज गेंदबाजों में उन्होंने दक्षिण अफ्रिका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड की जमकर तारीफ की। 
मैं इन दोनों को काफी पसंद करता हूं। दोनों काफी अनुशासन में गेंदबाजी करते हैं।
 

56

बतादें कि रोहित ने अपना पहला वनडे डेब्यू 2007 में किया था। उस समय टीम इंडिया, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज खेला गया था। 

66

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बैट्समैन हैं जिन्होंने ODI में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। व्यक्तिगत सर्वोच्च रनों का रिकॉड भी रोहित का ही है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 264 रनों की पारी खेली थी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos