रोहित ने अपनी और रितिका की कई सारी फोटोज शेयर करते हुए जो लिखा है वो काफी चर्चा में हैं। दरअसल, रोहित ने रितिका को खास अंदाज में प्यार का इजहार किया और 'जन्मदिन मुबारक हो डार्लिंग, लव यू फॉरएवर' लिखा है। वहीं, रितिका ने भी सरेआम उन्हें 'लव यू' कहकर अपना प्यार जाहिर किया।